सत्यार्थ न्यूज़ मनोज कुमार
विधानसभा सुसनेर एवं आगर की मतगणना 14-14 टेबल पर होगी – एडीएम वर्मा
राजनैतिक दलों की बैठक एवं प्रेसवार्ता का आयोजन
आगर-मालवा, 30 मई/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत आगर एवं सुसनेर विधानसभा की मतगणना 04 जून को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ होगी, दोनों विधानसभाओं में ईव्हीएम की गणना हेतु 14-14 टेबल लगाई जाएगी तथा 01-01 टेबल सहायक रिटर्निंग अधिकारी की होगी, यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक एवं प्रेसवार्ता लेकर दी। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि मतगणना हेतु मतगणनाकर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण प्रदान किया गया, द्वितीय प्रशिक्षण 02 जून को दिया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि विधानसभा आगर की मतगणना पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर के कक्ष एफ-31 में तथा सुसनेर की मतगणना एफ-30 में की जाएगी। सभी पार्टियों के मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था बैरिकेडिंग लगाकर की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष पर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल एवं अन्य वर्जित वस्तुएं लाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना कक्ष में मतगणना अभिकर्ता एवं मतगणनाकर्मी अलग-अलग द्वार से प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र पर मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा, मीडियाकर्मी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र से मीडिया सेंटर तक प्रवेश कर सकेंगे। मीडियाकर्मियों को मीडिया सेंटर तक अपना मोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री मिलिन्द ढ़ोके, राजनैतिक दलों के सर्व श्री अशोक प्रजापत, मुकेश हरदेनिया, बाबूलाल मालवीय, इमरान अली, दिनेश परमार, इरशाद मोहम्मद कुरैशी, राजेन्द्र मेवाड़ा, जावेद कुरैशी, दिलीप कारपेंटर तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।