हितेश चौकीकर बने बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के तहसील अध्यक्ष
अध्यक्ष बन सन्गठन में करेंगे ऊर्जा का संचार
सारनी।नगर के सक्रिय समाज सेवी हितेश चौकीकर उर्फ चौका को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के तहसील अध्यक्ष नियुक्त किये गए है। हितेश की नियुक्ति जिला अध्यक्ष डीएच मासोदकर द्वारा की गई है हितेश की नियुक्ति पर घोड़ाडोंगरी में युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। हितेश लगातार घोड़ाडोंगरी में धार्मिक,सामाजिक जैसे कार्यक्रम में खासे सक्रिय रहते है हितेश अपनी सक्रियता एवम कार्यप्रणाली से युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय है।हितेश की नियुक्ति से घोड़ाडोंगरी तहसील में बुद्धिस्ट संगठन खासा विस्तार करेगा श्री चौकीकर की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि में समाज मे लगातार सक्रिय हू और निरन्तर समाज की एकता और समाज के हित के लिए सक्रिय रहता हूं मेरी नियुक्ति से में समाज को और ज्यादा सँगठित कर समाज के शिक्षा और अन्य गतिविधियों को मजबूती प्रदान करूंगा श्री चौकीकर की नियुक्ति पर घोड़ाडोंगरी के प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, दीपक उइके,समीर पाठक,हरिकेश ढाकरे,विकास सोनी,आभाष मिश्रा, आशीष वागद्रे,राहुल देशमुख,सुरेन्द चौहान,विकास बत्रा ने बधाई देने का कार्य किया है।