बस्ती।थानेदार पर चौकीदार ने लगाया मारपीट का आरोप
रिपोर्टर – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
मुंडेरवा।मुंडेरवा थाने में तैनात चौकीदार जयप्रकाश ने थाना प्रभारी अभिमन्यु सिंह पर लात-घूसे से मारने-पीटने और जाति सूचक गाली देने की लिखित शिकायत डीएम और एसपी से की है। पत्र में लिखा है कि वह 24 मई को सायं 7:30 बजे थाना सभागार की सफाई कर रहा था।उसी दौरान थाना प्रभारी आए और नाम पूछा। नाम बताने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहते हुए मारने लगे। प्रार्थी ने किसी तरह भाग कर जान बचाइ। चौकीदार ने सुरेंद्र कुमार, मोहरत प्रसाद, सहदेव प्रसाद, विनोद कुमार, चन्द्रिका, ओमकार, जितेन्द्र कुमार एवं हरिश्चंद्र के साथ शिकायत करने पहुंचे। थाना प्रभारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है। लंच पैकेट के लिए खाना बन रहा था। उसी की सफाई के लिउ डांटा गया था। संवाद