आम आदमी पार्टी की सरकार ने ZEE मीडिया समूह के सभी चैनलों को पंजाब में किया बैन।
न्यूज रिपोर्टर – अनुनय कु० उपाध्याय।
देश में मीडिया की स्वतंत्रता पर भारी झटका पंजाब में लगा है वहां की आम आदमी पार्टी वाली सरकार ने ZEE की सभी चैनल को पूरे पंजाब में बैन कर दिया है। इसकी औपचारिक नोटिफिकेशन अभी भगवंत मान सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है।
हिन्दी , अंग्रेजी , पंजाबी समेत सभी क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित की जा रही चैनलों को इस लिए आप सरकार द्वारा बैन कर दी गई है चुकी पंजाब सरकार के मंत्री बलकार सिंह की 21 वर्ष की लड़की के साथ आपत्ति जनक विडिओ को Zee मीडिया द्वारा प्रसारित किया गया था।