सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मनोज कुमार
*जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कौर ने मनरेगा व अन्य योजनाओं
से स्वीकृत निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण*
आगर मालवा, 29 मई/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा आज ग्राम पंचायत सुमराखेडी, थडौदा एवं राणायरा राठौर में प्रगतिरत गौ-शाला ं एवं आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ग्रेवल, खेत, एप्रोच सडक, फार्मपोण्ड, चेकडेम, वसुधावंदन, पौधारोपणा, शांतिधाम, शांतिधाम समतलीकरण आदि निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर ने निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी में कोई बालक-बालिकाएं नही पाए जाने पर कार्यकता एवं सहायिका को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही जिन निर्माण कार्यां में संतोषजनक प्रगति नहीं पाई गई उनकी समयावधि निर्धारित कर कार्य पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया। सीईओ श्रीमती कौर ने जो कार्य प्रथम दृष्टया गुणवत्ताहीन पाए गए उनमें संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने हेतु निर्देशित कर तकनीकी अमले से चिन्हांकित कार्यों की जांच कर अवगत करवाने के निर्देश दिऐ गए।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री मनीष सिंह तंवर, सीईओ जनपद श्री मोहनलाल स्वर्णकार, जिला मनरेगा, सहायक यंत्री श्री खान, श्री मालवीय, सुश्री पूजा सिंह उपयंत्री, पीसीओ श्री सूर्यवंशी ,श्री मेघवाल व ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न अमले के साथ ग्राम पंचायत के संबंधितो के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित रहें।