रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
स्थान फिरोजाबाद
सहारा के जमाकर्ता और कार्यकर्ता की भुगतान के प्रति टूटती उम्मीदे*
सन 2012 से 2024 आ गया ,अब तक सहारा की कई स्कीम में लगा जमा रुपया नही मिला , तमाम वादे सहारा ने किए सब झूठे निकले, सारी जिम्मेदारी सरकार,कोर्ट,सेबी पर डाल दी, और खुद पल्ला झाड़ लिया , कार्यकर्ता , जमाकर्ता की दो जून रोटी, विवाह ,शिक्षा, हारी बीमारी पर भी संकट उत्पन्न हो गए,
अब जब सरकार ने जिम्मेदारी ली , पोर्टल से भुगतान होने का वादा किया है, उसकी भुगतान तीव्रता न के बराबर है,
जिन शहरो में कार्यलय बंद पड़े है, स्टाफ काम छोड़ गए ,कार्यकर्ता अस हाय हो गया है ,वह अपने जमाकर्ता का हितेषी नही बन पा रहा है
कारण अनेक है , सदस्य क्रमांक में गड़बड़ी, फॉर्म अपलोड नही, प्रबंधक के हस्ताक्षर , खाता न दिखाई देना ,ऐसी तमाम कमिया, है , जिन्हे बिना कार्यालय खुले पूरा नहीं किया जा सकता है,बाहर की जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन करने पर,पूर्ण कार्य न होने पर भुगतान नहीं हो पा रहा है, अगस्त से पोर्टल पर काम हो रहा है , हजारों जमाकर्ता द्वारा ऑनलाइन होने पर कुछ ही लोगो का 10000 रुपए तक का भुगतान आया है, ऐसे तमाम जमाकर्ता द्वारा हमारे संवाददाता को लोगो ने आप बीती बताई, इसमें कालीचरण जी , गीता देवी जी ,लक्ष्मी देवी जी, मनोज जी आदि थे
सरकार से प्रार्थना,वह उच्च न्यायालय के आदेश को सहारा से मिल कर पूरा कराए
*”*रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद