डॉ. मनोज मोदी, ब्यूरो चीफ
बोकारो, झारखण्ड
झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में शुभारम्भ हुआ ।
इस राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा के तहत खेल कूद, कला संस्कृति तथा छात्रवृति प्रतियोगिता का अंतरविद्यालय प्रतियोगिता रखा गया है, जिसमें जिले के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के प्रतिभागी अपनी दक्षता दिखा सकते हैं । खेलकूद खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट , कब्बडी , फुटबॉल , दौड़ इत्यादि है । कलासंस्कृति के तहत नृत्य , संगीत , हस्तकला , इत्यादि है । इसके अलावा मेधा छात्रवृति योजना के तहत मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं । प्रतिभागियों की उम्र सीमा 5 वर्ष से 35 वर्ष तक कला संस्कृति, खेल कूद के सन्दर्भ में रखी गयी है । झारखण्ड सरकार के खेलकूद युवा कार्य विकास विभाग से आवंटित राशि 7100 ,5100 , 2500 हर वर्ग के विजेताओं के लिए निर्धारित की गयी है । प्रतियोगिता के परियोजना प्रभारी माननीय मनोज मोदी जो 2010 से इस परियोजना की किर्यान्वित सफलतापूवर्क संचालित करवा रहे हैं । उनकी कार्यक्षेत्रों में उत्कृस्ट परफॉरमेंस के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से झारखण्ड में 51 , 500 शैक्षणिक संस्थाओं , महाविद्यालों का दौरा 2010 से कर चुके हैं, जिसमें लगभग 10 लाख से भी अधिक प्रतिभागी अपनी प्रतिभागिता दिखा कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं । इसके लिए इन्हें झारखण्ड सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय एवं युवा कार्य विकास विभाग से पूर्व अमर कुमार बाउरी जी और वर्तमान मंत्रालय श्री हफीजुल हसन से बेस्ट इवेंट मैनेजर के अवार्ड से नवाजा गया ।