न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विधायक ताराचंद सारस्वत ने उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में बताया है कि नेशनल हाइवे नंबर 11 जो जयपुर से बीकानेर आता हैं वो श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर होकर गुजरता हैं अनाज मंडी व रेलवे स्टेशन पास में होने के कारण व समय अंतराल के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका की आबादी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जो कि वर्तमान में 75 हजार से अधिक हैं श्रीडूंगरगढ़ का घूमचक्कर घनी आबादी में आ गया है जिससे घुमचक्कर व उसके आस पास हमेशा जाम लगा रहता है और आए दिन हादसे होते रहते हैं। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका आबादी क्षेत्र से नेशनल हाइवे 11 बाईपास करके निकाला जाये ताकि कस्बे को जाम व आये दिन हो रहे हादसों से निजात मिल सकें।