न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
एक टैटू से पकड़े गए 4 साल पहले हनुमान टेकरी पर चोरी करने वाले आरोपी कोतवाली और कैंट पुलिस ने दबोच कर आरोपी उम्मीद से 6 गुना निकली चोरी
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
आस्था का केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर पर 4 वर्ष पूर्व हुई चोरी के मामले में शहर की कैंट और कोतवाली पुलिस ने ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को दबोचा है पूरी वारदात के कुलसी में एक आरोपी द्वारा हाथ में बनवाए गए टैटू की मुख्य भूमिका रही उक्त टैटू की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोचा इसके बाद उसके साथी तीनों आरोपियों को दबोचा है इनमें से तीन मुक्त नशे के आदी हैं जबकि चौथा आरोपी प्रतिदिन हनुमान टेकरी प्रदर्शन करने आता था प्रातः जानकारी के अनुसार 18 19 जून 2020 दान पात्रों को तोड़कर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हुई चारों चोरों पर धारा 457 380 धारा लगाई गई इस मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव बाग विशेष टीम उपरीक्षक संदीप यादव आरक्षण नीलेश रघुवंशी आक संजीव रघुवंशी आरक्षक नवदीप अग्रवाल आरक्षक संजय जाट आरक्षक विनीत शर्मा धीरेंद्र गुर्जर एवं रवि जाट के अलावा कैंट टी आई दिलीप राजोरिया जयसिंह निगम योगेश शर्मा राजकुमार रघुवंशी रानू रघुवंशी सीसी टीवी कंट्रोल रूम से भूपेंद्र सेंगर ओमचरण कुशवाहा अजय प्रताप सिंह एवं आरक्षक कुलदीप भदोरिया की सरायनी भूमिका रही टेकरी हनुमान मंदिर की चोरी की अंजाम देने वाले चोर ग्राम गड़ा के हैं चारों चोर साथी मनोज जोगी भगवान लाल चौरसिया अनु मेर मनोज चौरसिया गणेशाराम जायसवाल इन सभी आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया