न्यूज़ रिपोर्टर का नाम – शिवम सिंह
जनपद – बांदा
अटल भूजल योजना से दूर होगी पेयजल की समस्या- जनपद में चल रहा 95 परियोजनाओं का निर्माण कार्य
बांदा। भौगोलिक रूप से जनपद बाँदा में जल की समस्या सदियों से चली आ रही है, इसी समस्या के निदान हेतु समय-समय पर जल संरक्षण हेतु तालाबों/पोखरों आदि का निर्माण कार्य कराया जाता रहा है। सिंचाई जल की समस्या के कारण जनपद बाँदा के कतिपय क्षेत्रों में कृषकों द्वारा मात्र एक फसल का ही उत्पादन किया जाना सम्भव हो पाता है। जनपद बाँदा जैसे जल की समस्या से जूझ रहे देश विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा जल संचित कर भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने व कृषकों को सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता बढाने हेतु भारत सरकार द्वारा अटल भूजल योजना संचालित की गयी है।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल भूजल योजनाष्के अंतर्गत जनपद बाँदा में अटल भूजल योजना हेतु चनित 95 ग्राम पंचायतो में रुफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की 95 परियोजनाओं में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद के 03 विकास खण्डों बडोखरखुर्द, तिन्दवारी एवं जसपुरा की कुल 10 ग्राम पंचायतो में 11 तालाबों का निर्माण कार्य अटल भूजल योजना के अर्न्तगत कराया जा रहा है।वर्तमान समय में अटल भूजल योजना के अर्न्तगत जनपद के विकासखण्ड बड़ोखरखुर्द की ग्राम पंचायत चमरहा में सितहुवा तालाब, ग्राम पंचायत इटवां में लहुरवा तालाब, विकास तिन्दवारी की ग्राम पंचायत माचा में परपत तालाब माचाहार व बडा तालाब, ग्राम पंचायत बिछवाही में दिखितन तालाब, ग्राम पंचायत पलरा में चबूतरा तालाब एवं विकास खण्ड जसपुरा की ग्राम पंचायत सिन्धनकला में कनी तालाब, ग्राम पंचायत जसपुरा में बड़े सिद्ध बाबा का तालाब, ग्राम पंचायत रामपुर में कुमान तालाब, ग्राम पंचायत गौरीकला में जमुनिया तालाब एवं ग्राम पंचायत नारायण में मॉडल तालाब में कार्य तेजी के साथ प्रगति पर है। यह सभी कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण कराने हेतु युद्ध स्तर पर वर्तमान में कार्य गतिमान है।अटल भूजल योजना से कियान्वित परियोजनाओं से भूजल स्तर में सुधार होगा साथ ही कृषि, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संतुलन हेतु अच्छा माहौल उत्पन्न होगा, जो स्थायीभूजल प्रबन्धन को प्रदर्शित करेगा और जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रो में सुधार परिलक्षित होगा।जनपद में वर्षा जल संचय एवं भूजल संवर्द्धन से कम जल खपत वाली फसलों को बढ़ावा मिलेगा। सिचाई का उत्तम साधन मिलने से जनपद में अन्य फसलों की खेती की सम्भावनायें बढ़ जायेगी। अटल भूजल योजना से जनपद के जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में भूजल संरक्षण के प्रबन्धन में भी सुधार होने की पूरी सम्भावनायें है।इस प्रकार उपरोक्त कार्य पूर्ण होते ही बाँदा जनपद के इन क्षेत्रों में भूगर्भ जल के संस्थागत ढ़ाचे सुदृढ़ होंगे और सतत भूजल प्रबन्धन के लिये समुदाय स्तर पर भी व्यवहार परिवर्तन होगा जिससे भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी एवं बेहतर फसलों, वृक्षारोपण के द्वारा फलोत्पादन से कृषकों की आय भी दो गुना किया जाना सम्भव हो सकेगा।