Advertisement

महेंद्रगढ़-डीसी मोनिका गुप्ता ने मतगणना केन्द्र पर बने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा 

डीसी मोनिका गुप्ता ने मतगणना केन्द्र पर बने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से हो रही कड़ी निगरानी

आईटीआई महिला एवं पीआर सेंटर नारनौल में की गई त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

महेंद्रगढ़ नारनौल 28 मई – भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज आईटीआई महिला एवं पीआर सेंटर नारनौल में बनाए गए ईवीएम के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीसी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के हुए मतदान के बाद महेंद्रगढ़ जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनें आईटीआई महिला एवं पीआर सेंटर नारनौल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई हैं। एक बार मशीनें कमरे में सील होने के बाद वह कमरा केवल मतगणना के दिन ही नियमानुसार खुलता है।
उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यह सारा परिसर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की नजर में है। यहां बने कंट्रोल रूम में लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर हर गतिविधि दिखाई देती है। यहां पर लगातार अबाधित बिजली सप्लाई की गई है, वहीं इनवर्टर की भी व्यवस्था है।
डीसी ने विजिटर्स रजिस्टर को भी चैक किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा जाए। यहां पर सीआरपीएफ, हरियाणा आर्म्ड पुलिस तथा जिला पुलिस तैनात है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अब 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सक्रियता के साथ काम कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पूरा कराया जाएगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!