फतेहाबाद में चलती फिरती शीतल प्याऊ का संचालन
रिपोर्टर कासिम मलिक
फतेहाबाद में चलती फिरती शीतल प्याऊ का संचालन
नगर पंचायत फतेहाबाद के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रविप्रकाश शल्या जी और EO डी एस वर्मा द्वारा सयुक्त रूप से आज एक मोबाइल प्याऊ का उद्घाटन किया गया। ये चलती फिरती प्याऊ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए राहगीरों की प्यास बुझाएगी इस अवसर पर समाजसेवी राकेश गुप्ता, अवकेश गोलश, आलोक बछरवार् , अमित मोदी, राजेश गुप्ता, लिपिक रामेंद्र शर्मा, सचिन गुप्ता, सोनू, इरशाद खान ,पंकज, सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।















Leave a Reply