न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन का श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार दौरा रहा। नवीन जैन कितासर और श्रीडूंगरगढ़ के बाद गांव समंदसर पहुंचे। यहां जल-जीवन मिशन के कार्य का निरीक्षण किया। गांव में पीएचईडी द्वारा जल जीवन मिशन के अतंर्गत बनाई गई 4 हजार लीटर की बड़ी टंकी से हर-घर जल योजना के तहत जलापूर्ति प्रारंभ हो गई है। यहां इससे गांव के करीब 2 हजार घरों में सप्लाई दी जा रही है। जैन ने ग्रामीणों से पानी सप्लाई के बारे में जानकारी ली। सरपंच प्रतिनिधि खिंयाराम गोदारा ने गांव में पशुओं के लिए रोजाना खेलियां भरे जाने, पंछियों के लिए पालसिए बांधकर पानी भरने की जानकारी दी। इस पर जैन ने जल व्यवस्था के बारे में संतोष जताया। इस दौरान जिला परिषद सीओ सोहनलाल जाट, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, पोकर पूजारी सहित अनेक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहें।
वर्षाजल संरक्षण और वृक्षारोपण का दिया संदेश।
उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन ने क्षेत्र के नागरिकों को वर्षाजल सरंक्षण करने और वृक्षारोपण पर ध्यान देने का संदेश दिया है। जैन ने कहा कि भूमिगत जलस्तर लगातार गिर रहा है। ये धीरे धीरे एक सीमा के बाद समाप्त हो जाएगा और ऐसे में घरों, खेतों, गौशालाओं में बरसात का पानी संरक्षण करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने सीओ सोहनलाल जाट को भी नरेगा के तहत वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डवलप करने के बारे में कार्य करने के निर्देश दिए। उमा मित्तल ने बताया कि जैन ने गौशालाओं में भी वर्षाजल संरक्षण करने के लिए व्यवस्थाएं करने की बात कितासर, श्रीडूंगरगढ़ व समंदसर में कही। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रमों को हर घर तक पहुंचाने व प्रति व्यक्ति को पेड़ लगाने और पेड़ों का संरक्षण करने के लिए प्रयास करने की बात कही।