न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार-
हनुमानगढ़ महिला थाना पुलिस ने नाबालिग का रेप करने और अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डरा धमकाकर रेप किया और अपहरण कर अपने साथ ले गया। मामले में जांच के बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग की मां ने एक मई को थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले में पीडिता की मां ने बताया कि जब हम किसी काम से घर के बाहर जाते थे। उसके बाद आरोपी मेरी नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ छेड़छाड़ और गलत काम करता था। आरोपी मेरी बेटी को डरा धमकाकर अपहरण करके ले गया। जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने लड़की को डिटेन कर लिया। जिसके बाद युवक की तलाश शुरू कर दी। महिला थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। महिला थाना पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की दो दिन का पीसी रिमांड मंजूर करवाई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
2.नहर में डूबने से युवक की मौत, गर्मी में नहाने के लिए नहर में उतरा था-
लूणकरनसर में इंदिरा गांधी नहर में एक डूब गया। युवक को फिलहाल गोताखोर बाहर निकालने में जुटे हैं। सोमवार को उदेशिया गांव के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में नहाने के लिए उतरा एक युवक नहर में डूब गया। सोढवाली निवासी 27 वर्षीय युवक अपने एक साथी के नहर में नहाने के लिए उतर गया और पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सोढवाली के दुलाराम मेघवाल उम्र 27 वर्ष साथ सोमवार को दोपहर में गांव जा रहे थे। भीषण गर्मी के चलते बीच रास्ते में उदेशिया के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में उतर गया। दुलाराम का पैर गहरे पानी में फिसल गया। उसका एक साथी भी था जिसने दुलाराम को डूबता देख शोर मचाया और बचाने का प्रयास किया। लेकिन दुलाराम देखते ही देखते डूब गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश जारी की।
3.अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार-
नोखा पुलिस ने सोमवार को मान्याणा में अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि मान्याणा में भैरुसिंह के खेत के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस पर मौके पर पहुंचे, तो आरोपी गजांनद पंचारिया पुलिस को देखकर भागने लगा, उसका पीछा कर पकड़ा गया। उसके पास मिले प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें 50 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त हुई।
4.बीकानेर संभागः चिट्टा तस्कर के ठिकाने पर चला बुलडोजर-
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर का छजगरिया मोहल्ला चिट्टा
तस्करी का गढ़ है। ढाई दशक में इस नशे के गढ पर पुलिस नेकई बार दबिश दी, लेकिन चिट्टा तस्करी पर पूरी तरह लगामनहीं लग पाई। आखिर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ तस्कर के उस ठिकाने को निशाना बनाया, जिस सरकारी भूमि पर कब्जा कर वह चिट्टा बेचने का धंधा करता है। दरअसल, छजगरिया मोहल्ला निवासी आकाश उर्फ बिल्ला ने छजगरिया मोहल्ले के पास सरकारी भूमि पर 20 गुणा 50 फीट साइज की जमीन पर कब्जा कर वहां पक्का निर्माण कर लिया। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। आरोपी बिल्ला के विरुद्ध दो एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 9 प्रकरण दर्ज हैं
5.गाड़ी की टक्कर मारकर मारपीट व पिस्तौल से फायर करने का आरोप-
जसरासर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों पर गाड़ी टक्कर मारकर मारपीट करने व पिस्टल से फायर करने के आरोप का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार संतराम बिश्नोई निवासी बनिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 24 मई को वह पेट्रोल पंप से बाइक लेकर घर आ रहा था। तभी स्कूल के पास सुभाष, महेंद्र व मनोज ने उसे रोककर शराब के लिए रुपए मांगे। उसने मना किया, तो मारपीट करने लगा। वहां से भागकर घर आ गया। उसने रात्रि को पुलिस को सूचना दी, तो दूसरे दिन उनके परिवार के लोग घर आ गए और गलती मानकर मुकदमा नहीं करने को कहा। 25 मई की रात्रि को वह घर परिनजों के साथ में बैठे थे। तभी घर के बाहर दो गाड़ियां चक्कर निकाल रही थी। उसके पिताजी रामजस जाने के लिए जैसे बाहर निकले, तो महेंद्र ने कार से उसके पिताजी को टक्कर मार दी, जिससे वे जमीन पर गिर गए। इतने मेंकार व बोलेरो गाड़ी से महेन्द्र, सुभाष, मनोज व हडमानराम बिश्नोई निवासी बनिया, लक्ष्मणराम निवासी सावतसर सहित 2-3 अन्य लोग लाठियों व पाइप लेकर आए और मारपीट शुरू की। शोर सुनकर पड़ोस के लोग भी आ गए, तो सुभाष ने पिस्तौल निकाल कर फायर किया व गाड़ियां लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
6.विवाहिता ने जहर खाकर दी जान-
जहर पीने से 24 वर्षीय विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के खेतोलाई भुज की है। इस संबंध में मृतका के पिता नाल निवासी अनोप सिंह ने कोलायत पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री मुकेश कंवर (24) पत्नी कालूराम ने अजखुद नहर (स्प्रे) पी लिया जिससे दौरान इलाज मृत्यु हो गई।
7.सावधान पॉकेटमार गिरोह सक्रिय,दो जगह पार किए रुपए-
जिले में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में नकदी चोरी की वारदातें होना सामने आया है। पहली घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के निरोज होटल के सामने की है। जहां गजनेर थाना क्षेत्र के रणधीसर निवासी अमीर खां के किसी अज्ञात व्यक्ति ने पच्चास हजार रुपए चोरी कर लिये। इस संबंध में अमीन खां ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूसरी वारदात नोखा के सीएचसी की है। जहां पिथरासर निवासी हेमाराम की जेब से किसी अज्ञात व्यक्ति ने सैंतीस हजार पांच सौ रुपए निकाल लिये। इस संबंध में हेमाराम ने नोखा पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है।
8.पंचर की दुकान से डोडा पोस्त जब्त कर युवक को किया गिरफ्तार-
भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे खाजूवाला एरिया में नशा कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये है कि वाहनों के पंक्चर निकालने वाली दुकानों में डोडा पोस्त मिल रहा है। ऐसी ही एक दुकान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया बीकानेर आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर ऑपरेशन सचेत व एरिया डोमिनेशन के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस थाना खाजूवाला के थानाधिकारी बलवंत कुमार ने गश्त के दौरान पुलिस जाब्ते के साथ होटल, ढाबे, चाय की दुकान, दूध-दही के खोखे चैक किए। खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने दंतौर रोड़ पर डूडी पेट्रोल पंप के पास टायर पंक्चर का खोखा चलाने वाले युवक सुभाष पुत्रवीर सिंह जाति ओड निवासी 2 जीडब्ल्यूएम गुल्लूवाली के कब्जे से 270 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुभाष ओड के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं। टायर पंचर के खोखे की आड़ में अवैध मादक पदार्थ का धंधा करने पर पुलिस ने खोखे को सीज करने के लिए नगरपालिका ईओ खाजूवाला को पत्र लिखा, कुछ ह देर में खोखा सीज कर दिया हैं। उस दौरान खाजूवाला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गिरफ्तार आरोपी सुभाष से जांच शुरू की हैं!
9.तालाब में डूबने से युवक की मौत, शव की खोजबीन जारी-
जिले के कोलायत सरोवर में मंगलवार को एक युवक की डूबने से हुई मौत के समाचार मिले। मंगलवार दोपहर को एक युवक जो बावरी जाती का बताया जा रहा है जिसकी डूबने मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुची और एचडीआरएसएफ की टीम को बुलाया गया। शव की तलाश खबर लिखने तक जारी थी तालाब पर काफी संख्या में भीड़ जमा है। युवक कोन है और कैसे डूबा इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पाई है। आसपास के लोगो का कहना है की वो तालाब में फेके सिक्कों को ढूढने उतरा था तालाब में लेकिन इसकी पुष्टि नही हुई है।