अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
कबाड़ खाने के ट्रक में लगी आग
गाडरवारा । स्थानीय रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग पर रहवासी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कबाड़ के रूप में खड़े एक ट्रक में आग लग गई l आग की लपटे देखकर आसपास के लोग भारी तादाद में एकत्रित हो गए और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल नगर पालिका परिषद को सूचना दी मौके पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया । सोमवार को करीब शाम 5 बजे कबाड़ के रूप में खड़े हुए ट्रक में आग लग जाने से खलबली मच गई थी । समय पर आग पर काबू पा लिया गया वरना कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था । हरदा की फटाका फैक्ट्री मैं विस्फोट एवं जबलपुर के कबाड़खाने में हुई आग जनी की घटना के बाद प्रशासन द्वारा कबाड़ खानों पर औपचारिकता कर खानापूर्ति की गई । शहर के अंदर रहवासी क्षेत्रों में धड़ल्ले से संचालित कबड़खाने प्रशासन की नजरों से ओझल है । स्टेशन मार्ग पर कबाड़ के रूप में खड़े ट्रक में लगी आग प्रशासन को जगाने का काम कर रही है । अब देखना है कि प्रशासन शहर के अंदर एवं रहवासी क्षेत्र में चल रहे कबाड़ खानों पर क्या कार्यवाही करता है ।