न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र में तापमान में किसी भी प्रकार की गिरावट नहीं देखने को नहीं मिल रहा बल्कि इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। इस गर्मी में जानवरो के साथ साथ आमजन भी बच नही पा रहे है, गर्मी हर दीन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है कि कोई जरूरी काम हो तभी घर से बहार निकले और दोपहर के समय तो घर पर ही रहे। प्रशासन अपने स्तर पर पूरा काम कर रहा है। आज जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर आए। जैन क्षेत्र के गांव कितासर में पहुंचे और गांव की गोविंद गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया है। जैन ने यहां गौवंश के लिए पर्याप्त पानी स्टोरेज करने के निर्देश दिए है। साथ उन्होंने पीएचसी कितासर का निरीक्षण भी किया और चिकित्सा कर्मियों को लू व तापघात के मरीजों के लिए उपयुक्त चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों को इससे बचाव के लिए उपाय करने की बात कही। इस दौरान जिला परिषद सीओ सोहनलाल जाट, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, विकास अधिकारी मनोज धायल, गिरदावर शंकरलाल जाखड़, पटवारी ओम सेरड़िया, सुनीता चौधरी व पर्वतसिंह, कृषि पर्यवेक्षक मनोज बाना सहित अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहें व जैन को विभिन्न जानकारी उपलब्ध करवाई।
1.
2.