बस्ती।ब्लाक प्रमुख के पुत्र समेत तीन पर मारपीट का केस दर्ज
रिपोर्ट- अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बभनान (बस्ती)। गौर थाना क्षेत्र के छितहा गांव में शनिवार को मतदान कर घर लौट रहे एक व्यक्ति की पिटाई के मामले में पुलिस ने गौर ब्लाॅक प्रमुख के पुत्र, उनके देवर व एक रिश्तेदार पर मारपीट सहित धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार, ढोढरी गांव निवासी दुर्गेश पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह 25 मई को सुबह करीब 11 बजे मतदान करने प्राथमिक विद्यालय छितहा मतदान केंद्र पर गए थे। मतदान कर घर लौट रहे थे। इसी बीच अखिलेश शुक्ला ने उन्हें रोक लिया। वह पूछने लगे कि वोट किसको दिए हो। जब बताने से इन्कार कर दिय तो सपा को वोट देने की बात कहते हुए अखिलेश, उसके चाचा अमरदीप व रिश्तेदार जितेंद्र पांडेय ने अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से मारा। प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार राजभर ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।