न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत सत्र 2023-24 में प्राप्त आवेदनों में आक्षेप पूर्ति के लिए अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि जिन छात्राओं के आवेदन में कमी पाई गई है, उन्हें आक्षेप पूर्ति का यह अंतिम अवसर दिया गया है। इसके उपरान्त आवेदक छात्रा के स्तर पर शेष रहे आवेदन निरस्त समझे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले की आवेदनकर्ता छात्राओं को अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदनों में दर्ज आक्षेपों की पूर्ति निर्धारित तिथि से पूर्व करनी होगी।