न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.घर के आगे फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप-
घर के आगे फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का मामला जसरासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बनिया निवासी हड़मानाराम पुत्र जस्सुराम बिश्नोई ने बनिया निवासी संतराम, मालाराम व देवेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 24 मई की है। परिवादी नेबताया कि आरोपियों ने उसके घर के आगे पिस्टल से गोली चलाई तथा उसके पुत्र के साथ धक्कामुक्की की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने गोली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आम्रस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.लापरवाही सरकारी स्कूल की बिल्डिग की छत्त गिरी, बड़ा हादसा टला-
जिले के खाजूवाला में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया अन्यथा कई जाने जा सकती थी। मिली
जानकारी के अनुसार जिले के खाजूवाला में राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय में देर रात दो कमरों के आगे बने बरामदोंकी छत गिर गई। यह तो गनीमत रही कि छत रात को गिरीऔर स्कूलों की छुट्टिया चल रही है नहीं तो छत्त की चपेट में कई बच्चे आ सकते थे। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा विभाग और ग्राम पंचातय को पहले भी अवगत करवाया कि छत कमजोर है कभी भी गिर सकती है लेकिन दोनों विभाग ने इसको अनसुना कर दिया जिसका नतीजा आज हुआ कि छत नीचे गिर गई। ग्रामीणों ने कहा शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत को पहले भी अवगत करवाया। करीब 2 साल से ग्रामवासी बार बार अवगत करवाया जा रहा था पर शिक्षा विभाग व जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया।
3.सूने मकान पर चोरों का धावा नकदी जेवरात किए पार
बीकानेरचोरों ने सूने मकान में सेंधमारी करते हुए जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की खान कॉलोनी का है। इस संबंध में टीमू पत्नी चंदुराम माली ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पांच मई से 26 मई के बीच ससुर की तबीयत खराब होने पर हम सभी परिवार के लोग अहमदाबाद गये हुए थे। पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर से जेवरात व 65 हजार रुपए नकदी चोरी कर लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.अवैध डोडा पोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार-
श्रीगंगानगर जिले की केसरीसिंहपुर थाना पुलिस ने दो युवकों को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक युवक को कस्बे के बाजीगर मोहल्ले से 300 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। उससे मिली जानकारी के आधार पर दूसरे युवक को आठ वी तिराहे से 800 ग्राम डोडा पोस्त ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने एक युवक के पास से मोटरसाइकिल भी जब्त की है। दोनों कार्रवाई एसएचओ जितेंद्र कुमार की देखरेख में की गई। एसएचओ जितेंद्र कुमार को इलाके में डोडा पोस्त लाने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए बाजीगर मोहल्ला फाटक के पास से युवक को पकड़ा। युवक वार्ड बीस का रहने वाला सुरजीतसिंह पुत्र गुरदास बाजीगर डोडा पोस्त लेकर मोटरसाइकिल पर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे रोक लिया। उसके पास तीन सौ ग्राम डोडा पोस्त मिला। इस पर उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर थाने लाया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने गांव छह वी धनूर में भी एक युवक के डोडा पोस्त की तस्करी में लिप्त होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने गांव आठ वी तिराहे पर कार्रवाई करते हुए 800 ग्राम डोडा पोस्त सहित छह वी धनूर के रहने वाले हरीश कुमार पुत्र फिरंगीलाल अरोड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर पोस्त के मुख्य सप्लायर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
5.18 साल के युवक ने 10वीं में फेल होने पर दी जान-
पढ़ाई और परीक्षा नतीजों का तनाव इस कदर किशोरों-युवाओं के दिलो-दिमाग पर छाया है कि वे थोड़ा- सा प्रतिकूल रिजल्ट आते ही अवसाद में जा रहे हैं और जान देने तक का कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीकानेर के खाजूवाला में देखने को मिला है। खाजूवाला के 14 डी केडी निवासी 18 वर्षीय युवक मौत हो गई। मृतक के पिता 38 वर्षीय श्रवणकुमार ने बताया कि वह 10वीं में फेल होने से परेशान और अवसाद में था। इसी अवस्था में खेत की ढाणी में बने एक कमरे में जाकर कीटनाशक पी लिया। हॉस्पिटल ले गए लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
6.अनियंत्रित होकर चारे से भरा ट्रक पलटा-
अबोहर से दंतोर के लिए जा रहा चारे से भरा ट्रक पलट गया। जानकारी के मुताबिक, रघुवीर सिंह पुत्र मुखराम निवासी दंतोर चक 5 केएचएम ट्रक चला रहा था। खाजूवाला रावला रोड पर 6 पीएचएम मार्ग के पास चालक ने अचानक ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को सही सलामत बाहर निकाला गया।
7.तीन युवकों पर लाठी-डंडों से हमला, 20 से ज्यादा लोगों ने की मारमीट, घायल बीकानेर रेफर-
अनूपगढ़। गांव पतरोडा में 25-30 व्यक्तियों ने मिलकर तीन युवकों पर लाठी, डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें तीनों युवक घायल हो गया। घायल संजय की हालत गंभीर होने के कारण उसे घड़साना के सरकारी अस्पताल से बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार देर रात संजय की मां मूर्ति देवी ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। संजय कुमार पुत्र भंवर लाल निवासी गांव 6 एमडी की मां मूर्ति देवी ने पुलिस को बताया कि 25 मई शनिवार को दोपहर करीब 11- 12 बजे उसका बेटा संजय कुमार अपने दोस्त दो सगे भाई सचिन और गौतम पुत्र वेदप्रकाश निवासी गांव 6 एमडी के साथ गांव पतरोडा में घर के लिए राशन का सामान लेने के लिए गए उस दौरान गाड़ियों में सवार होकर कुलविंदर सिंह निवासी 3 जेम, दिलीप ओड, सुखदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गौरा सहित 20-22 अन्य व्यक्तियों ने उसके लड़के संजय और गौतम सचिन को घेर लिया और उन पर डंडे, लाठियां से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उनके मोबाइल भी तोड़ दिए। हमलावरों ने उन पर हमला करते हुए उन्हें जाति सूचक गालियां भी निकाली। मारपीट करने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
8.युवकों ने घर के आगे जाकर चलाई बैखौफ गोलियां-
जिले के जसरासर में रहने वाले एक युवक ने 3 लोगों पर घर के आगे गोली चलाने व पुत्र के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के नोखा तहसील के जसरासर गांव में रहने वाल हड़मानराम पुत्र जस्ससूराम निवासी बनिया ने बताया कि संतरात पुत्र पतराम, मालाराम पुत्र पताराम व देवेन्द्र पुत्र मालाराम निवासी बनिया ने रंजिश रखते हुए घर के आगे आकर पिस्टल से पहले गोली चलाई व पुत्र के साथ धक्का मुक्की व गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रामावतार सउनि को दी गई है।
9.ग्रामीणों का आरोप- सरपंच ने हर काम में घोटाला किया, जांच की जाए-
जिले की ग्राम पंचायत खोखराना के ग्रामीणों एक प्रतिनिधि मंडल ने सरपंच प ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत की सरपंच कविता गोदारा है, इन्होंने वर्ष 2021 से लेकर 2024 के बीच हुए सभी विकास कार्यों में घोटाला किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक काम का बजट उठा लिया, लेकिन काम नहीं करवाया। जिसकी जांच करवायी जाए। जिसमें नरेगा कार्य, ग्रेवल रोड, साफ-सफाई, पानी टंकी, पाईप लाईन आदि कार्य है जिनकी जांच करवायी जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सूचना अधिकारी से ग्राम विकास अधिकारी से सूचना मांगी गई, लेकिन सूचना नहीं दी जा रही।