रिपोर्टर कुलदीप अग्रवाल माचलपुर
-
नगर में रामायण, महाभारत वा श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित सप्त दिवसीय प्रवचन आज से प्रारंभ

माचलपुर :- आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के लिए रामायण, महाभारत एवं श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित सप्त दिवसीय गीता प्रवचन आज से 3 जून तक बजरंग रोड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में प्रतिदिन रात्रि को 8:00 बजे से रखा गया है। आज शाम 5:00 बजे से कलश यात्रा स्थानीय निवास स्व ग्यारसी लाल जी मोदी परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड,नाना बाजार होते हुए अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचेगी। जिसमें सभी माताएँ बहनें सादर आमंत्रित है। आदरणीय योग शक्ति राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी के मुखारविंद से आध्यात्मिक जीवन शैली के ऊपर प्रकाश डाला जाएगा।जीवन की हर समस्या का हाल है गीता। जिसमें मुख्य विषय रखे गए है। 1.समस्या से घिरे मानव का सहारा भगवत गीता।2.विपरीत परिस्थितियों में स्थित प्रज्ञा कैसे बने? 3.जगत नियंता परमात्मा का साक्षात्कार कैसे करें?4.वसुदेव कुटुंबकम का भाव कैसे जागृत करें ?5.भारत विश्व गुरु कैसे बने?6. वर्तमान काल ,महा परिवर्तन काल है। 7. स्वपरिवर्तन से विश्व परिवर्तन की प्रक्रिया कैसे होती है? इन्हीं मुख्य विषयों पर आदरणीय दीदी जी प्रकाश डालेंगी ।इस कार्यक्रम में आपको खुशी,आनंद, स्वास्थ्य, जीवन जीने का स्पष्ट लक्ष्य, मधुर संबंध, सकारात्मक सोच याददाश्त शक्ति में वृद्धि होगी।गीता प्रवचन के पश्चात राजयोग शिविर का आरंभ दिनांक 4 जून से प्रातः 8:30 एवं सायं 6:00 से प्रतिदिन एक घंटा स्थानीय सेवा केंद्र से स्व ग्यारसी लाल जी मोदी परिसर जीरापुर रोड अस्पताल के सामने रहेगा। आप सभी नगरवासी सादर आमंत्रित है।
आयोजक – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माचलपुर
















Leave a Reply