रिपोर्टर का नाम – मो. अहमद
स्थान – आगरा
11वी राष्ट्रीय टारगेटबॉल महिला /पुरुष प्रतियोगिता हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन दिनांक 1 जून 2024 को डी. यू. स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4 सिकंदरा के खेल मैदान पर आयोजित कराने हेतु।
आगरा – 11 वी. सीनियर नेशनल टारगेट बॉल पुरुष/महिला जो कि भारतीय टारगेटबाल संघ की तरफ से राजस्थान टारगेट बॉल संघ के सयुक्त तत्वाधान मे अलवर जिले में 12 जून से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संघ के प्रेसिडेंट और फाउंडर टारगेटबाल खेल भारतीय टारगेटबाल संघ के महासचिव डा. सोनू शर्मा ने दी।
सचिव उपेंद्र कुशवाह ने बताया जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम को भी प्रतिभाग करना है।
जिसके लिए उत्तर प्रदेश टीम पुरुष / महिला दोनों वर्गो की टीम का चयन ट्रायल आगरा के डी . यू. स्पोर्टस कॉम्लेक्स सेक्टर 4 सिकंदरा में 1 जून को सुबह 8 बजे से लिया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने हेतु 2 पासपोर्ट साइज फोटो ,आधार कार्ड और आयु प्रमाण पत्र की प्रति लेकर मैदान में उपस्थित हो अधिक जानकारी के लिए संघ के सयुक्त सचिव दिलीप शर्मा एवं कोषाध्यक्ष एम.डी. अहमद खान (अहम) से संपर्क कर सकते है l
8449172264
8006136234
8433489952















Leave a Reply