ब्यूरो चीफ कन्हैयालाल मेरोठा
झालावाड़
पुलिस की पहल, आमजन के लिए लगाई प्याऊ
एसपी ने जवानों को बांटे राहत किट,लोगों की मदद के लिए आगे आए भामाशाह

झालावाड़ भीषण गर्मी में आम जन को पानी पिलाने के लिए पुलिस विभाग ने प्याऊ लगवाई है, वहीं ड्यूटी के दौरान खुले में तैनात रहने वाले पुलिस जवानों को भी लू और भीषण गर्मी से बचने के लिए एसपी ऋचा तोमर ने किट वितरण किए हैंलिए

झालावाड़ में पर 45 पर होने से भीषण गर्मी बनी हुई है को से जनजीवन प्रभावित हो गया है इस पर झालावाड़ पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए अपने पुलिस जवानों के लिए एक किट बनवाया जिसमें एक छत हाथ में पहने जाने वाले ग्लोबस और ओरएस आर घोल के पैकेट शामिल है l एसपी ऋचा तोमर ने जवानों को इन कीटों का वितरण कियाl झालावाड़ की रिजर्व पुलिस लाइन में आमजन के लिए ठंडा पानी की प्याऊ का शुभारंभ किया lप्याऊ के लिए पुलिस की ओर से मटकिया रखी गई और इनमें पानी भरने की जिम्मेदारी भी दीl गई इस दौरान एसपी ने खुद प्याव का पानी पिया और लोगों को भी पिलाया|- ट्रैफिक पुलिस जवान करते हैं भीषण गर्मी में ड्यूटी-
किट मिलने पर पुलिस जवान उत्साहित नजर आएl ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य पुलिस जवान भीषण गर्मी में ड्यूटी करते हैं lलेकिन प्रमुख चौराहों पर धूप में खड़े रहने से उनके शरीर पर प्रतिकूल असर हो रहा है,ऐसे में अब किट वेव के इस प्रभाव को कम किया जा सकेगाl


















Leave a Reply