Advertisement

हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरफ्तार, पिता संग दोनों बेटे शामिल

http://satyarath.com/

हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरफ्तार, पिता संग दोनों बेटे शामिल

सोलन से पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट

सोलन पुलिस ने चंडीगढ़ के एक परिवार का किया भंडाफोड़, पिता संग दोनों बेटे शामिल

https://satyarath.com/
जिला पुलिस सोलन ने चंडीगढ़ के चिट्टा सप्लायर परिवार का भंडाफोड़ किया है। इस परिवार में बाप व उसके दो बेटों पर हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने का आरोप है। पुलिस ने बाप व एक बेटे को हिरासत में लेने के बाद दूसरे बेटे को भी चंडीगढ़ से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अुनसार बीते 12 मार्च को धर्मपुर थाना के अंतर्गत कसौली निवासी अभिषेक व सोलन निवासी रजत शर्मा को पुलिस ने 9.29 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर 17 मार्च को सप्लायर आरोपी 36 वर्षीय कपिल देव निवासी चंडीगढ़ को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी कपिल पिछले पांच सालों से चिट्टा की तस्करी में संलिप्त था और अपने दो बेटों के साथ मिलकर चिट्टा तस्करी कर रहा था। पुलिस की यह तलाश 25 मई को पूरी हुई और थाना धर्मपुर की टीम ने मामले में सलिप्त आरोपी 22 वर्षीय दिशांत गर्ग पुत्र कपिल देव निवासी चंडीगढ़ को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी कपिल देव व इसके बेटे दिशांत गर्ग और प्रवीण गर्ग चिट्टे का बहुत बड़ा नेटवर्क चलाते हैं।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया है कि परवाणू थाना में आरोपी कुणाल व प्रकाश चंद से 6.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था जिसकी छानबीन में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि अमृतपाल सिंह दिशांत व कपिल गर्ग के लिए चिट्टे की सप्लाई का काम करता था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि प्रवीण गर्ग को परवाणू पुलिस द्वारा दिशांत व कपिल को छुपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। दिशांत व कपिल को इस मामले मे

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!