निखिल गोयल के साथ सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट
चाचौड़ा तहसील के ग्राम बरखेड़ी माफी में लगी आग
चाचौड़ा तहसील के ग्राम बरखेड़ी माफी में आग लगने का समाचार है जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ी माफी में दोपहर के 2:00 बजे बिजली के तार में स्पार्किंग से आग लग गई प्रभु लाल गाडरी के घर में रखा सामान जलकर राख हो गया घर में बंधी तीन-चार बकरियां एक मोटरसाइकिल डीलक्स एक गाय का बछड़ा अनाज कीमती सामान जलकर राख हो गया आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और ग्रामीण जनों की सहायता से आग को शांत करने का प्रयास किया रामबाबू कुशवाहा सत्यनारायण पारीक कैलाश माली के घरों को भी नुकसान हुआ ।