सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मनोज कुमार
निजी क्लीनिक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से गई नौजवान की जान
आगर जिले के सुसनेर कस्बे के नजदीक खेरिया गांव का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है एक निजी क्लीनिक झोलाछाप डॉक्टर के पास संजय पिता गंगाराम बागरी अपने हाथ पैर दर्द होने पर म
शासकीय सिविल हॉस्पिटल के पांच पुलिया के पास निजी क्लीनिक झोलाछाप डॉक्टर के पास संजय पिता गंगाराम ने अपना इलाज करवाकर अपने घर गया फिर करीबन रात 7 बजे अचानक ज्यादा हाथ पैर दर्द करने पर फिर से शासकीय सिविल अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के बाद आगर रेफर कर दिया जहां भी इलाज करते समय अचानक तबीयत बिगड़ी तो उज्जैन रेफर किया जहा पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया उज्जने से संजय पिता गंगाराम बागरी को सुसनेर लेकर आए जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया मृतक संजय पिता गंगाराम बागरी के परिजन अभी भी दर दर भटक रहे हैं क्योंकि अभी तक मृत को सवा महीना हो के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई सहायता नही मिली सुनिए मृतक के परिजन की जुबानी क्या है खास