अंकित वर्मा जिला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी
अंशु कु. वर्मा
संवाद दाता
गोला गोकर्ण नाथ
गोला गोकर्णनाथ खीरी – सोशल मीडिया में फेमस होने को युवाओं में बढ़ रहा जुनून
आज कल सोशल मीडिया का प्रभाव समाज में बढ़ रहा है जैसे दिन पर दिन लोगों के हाथों में स्मार्टफोन बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे सोशल मीडिया में फेमस होने का जुनून लोगों में बढ़ता जा रहा है! आज के समाज में यूट्यूब का बहुत बड़ा क्रेज है! सोशल मीडिया यूट्यूब फेमस होने के साथ-साथ पैसा भी कमाने का तरीका भी बन गया! सोशल मीडिया यूट्यूब पर फेमस होने के लिए कुछ लड़कों ने अजब गजब रूप धरे ! गोला के खुटार रोड पर उनके अजब गजब रूप को देखकर लोग चौके और उनको देखने के लिए भीड़ लगने लगी! हमारे संवाददाता ने उनके बारे में जानने के लिए उनसे बात की! ग्रुप के एक सदस्य सोनू ने बताया कि हमने चार लोगों ने मिलकर एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम छोटी काशी यूपी 31 रखा!इस यूट्यूब चैनल के अंतर्गत हम अपने वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं! हम सभी गोला के तहसील के निकट ग्राम कोंधवा में रहते हैं! यूट्यूब चैनल छोटी काशी यूपी 31 के मेंबर चंद्रभाल, अमर राज, करन दास, सोनू है!