सपा का दामन छोड़ भाजपा में हुए शामिल,अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। चुनाव के अंतिम चरण में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओ ने तेज धूप खराब मौसम की परवाह न करते हुऐ चुनाव प्रचार में सारी ताकत झोंक दी है। वृहस्पतिवार को चिकित्सा जगत से जुड़े महसों क्षेत्र के समाजसेवी पंडित प्रभाकर मिश्र ( मदन मिश्रा) ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अपने सहयोगियों के साथ सपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री सुनील कुमार पाण्डेय ने मिश्रा जी को पटका पहना कर स्वागत करते हुए घर वापसी कराया। पंडित प्रभाकर मिश्र ने कहा मैं भाजपाई था, भाजपाई हूं, भाजपाई रहूंगा । जन हित व राष्ट्र हित में भाजपा के लिए सदैव लड़ता रहूंगा। उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। इसी क्षेत्र के युवा नेता प्रतीक मिश्रा ने निपानिया चौराहा ,दसकोलवा ,ताड़ी जोत, समसपुर व आस पास के क्षेत्र में मेरा परिवार मोदी परिवार के स्लोगन से सुसज्जित प्रचार सामग्री टी-शर्ट वितरण कर , माननीय हरीश द्विवेदी जी के समर्थन में प्रचार करते हुऐ उन्हें जिताने के लिए लोगों से आग्रह किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार मिश्र, पंकज मिश्र, संतोष मिश्रा ,गौरव पांडेय , संजय कुमार, वंश बहादुर राज बहादुर, अशोक कुमार, शुभम चौबे आदि लोग मौजूद रहे।