Advertisement

राजगढ़ – खिलचीपुर – नगर वासियों ने गाड़गंगा नदी के गहरीकरण एवं सफाई के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश 

 

नगर वासियों ने गाड़गंगा नदी के गहरीकरण एवं सफाई के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

खिलचीपुर नगरवासियों के द्वारा गाड़गंगा नदी के गहरीकरण एवं सफाई के लिए जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित को ज्ञापन सौंपा गया। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में पेयजल का एकमात्र स्त्रोत गाड़गंगा नदी है जो विगत वर्ष अल्पवर्षा व विगत कई वर्षों से नदी गाढ़गंगा के महरीकरण व सफाई नहीं करवाई जाने के कारण नदी काफी उथली होकर उसमे अत्यधिक गंदगी व्याप्त है।

 

नदी का पानी गंदा होने से उपयोग करने वाले को विभिन्न प्रकार के चर्मरोग आदि होने की संभावना बनी रहती है साथ ही नदी उथली होने के कारण नदी की भंडारण क्षमता कम है वहीं

नगर की लगभग 20 हजार की आबादी होने के कारण नदी की भंडारण क्षमता बढ़ाई जाना अत्यन्त आवश्यक है वहीं भंडारित जल दुषित न हो इस हेतु नदी की सफाई करवाई जाना भी अति आवश्यक है। इस अवसर पर पप्पू नामदेव ,बनवारीलाल कसेरा पूर्व पार्षद ,सुनील विश्वकर्मा, गोवर्धन ट्रेलर, अशोक जी, रामकरण मालाकार सांसद प्रतिनिधि ,आशु सिंघी , आशीष मेडिकल, चिंटू नामदेव ,अली बोरा आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!