बस्ती।सरयू में उतराता मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
रिपोर्ट- अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती।दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया चांदपुर तटबंध पर खजांचीपुर गांव के पास सरयू नदी में में एक 30 वर्षीय महिला का शव शुक्रवार को उतराता हुआ मिला। हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।लाश कई दिन पुरानी होने के कारण चेहरा पूरी तरह खराब होने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने एक महिला का शव पड़ा देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। महिला का दाहिना पैर नहीं था। इस बाबत एसओ चन्द्रकांत पाण्डेय ने बताया कि शव देखकर लग रहा है कि उसे काफी दिन पूर्व कहीं से सरयू नदी में डाल दिया गया था, जो पानी में बहकर खजांची गांव में नदी के किनारे उतराता हुआ पाया गया। बताया कि शव कई दिन पुराना होने के कारण चेहरा बुरी तरह खराब हो चुका था। इस कारण शिनाख्त में काफी परेशानी आई। एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुछ भी कह पाना मुश्किल है। शिनाख्त नहीं हो पाने पर 72 घंटे बाद ही पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा।