(चांचौड़ा से निखिल गोयल के साथ स्त्यानारायण नामदेव की रिपोर्ट )
चलो मन चंपावती धाम….चलो श्री मिनी वृंदावन धाम..
सभी के पूरण होंगे काम… चलो मन श्री चंपावती धाम..
श्री श्री 1008 श्री धुनागिर महाराज अमाला धाम की प्रेरणा श्री श्री 1008 श्री च्यवन ऋषि की तपोस्थली एवं परम पूज्य पंडित जगन्नाथ प्रसाद भक्तमाली की जन्मस्थली की परिक्रमा प्रति माह की पूर्णिमा पर गिरिराज महाराज की परिक्रमा की भांति नगर चंपावती चाँचौड़ा क्षेत्र के लोग भक्तमाल मंदिर से प्रारंभ करके बड़े गणेश मंदिर, अम्बाला धाम,बाघ बागेश्वर महादेव, भरत लाल जी का मंदिर, छान सरकार, शिव मंदिर रेलवे स्टेशन, खाटू धाम मंदिर, राजबाग हनुमान मंदिर,भाटीजी का बाग़ होते हुए श्री भक्तमाल मंदिर पर पूर्ण की जाती है..
अतः क्षेत्र के धर्म प्रेमी महानुभावो माताओं बहनों से विनम्र निवेदन है कि परिक्रमा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करें…
परम स्नेही धर्म प्रेमी बंधुओ माताओ एवं बहनों…सभी के मनोरथ एवं मन वांछित फल प्राप्ति के लिए चंपावती धाम की परिक्रमा प्रति माह की पूर्णिमा को की जाती है जिसमे समस्त धर्म प्रेमी बंधु माता बहने हरि गुण गाते हुए..झूमते नाचते गुनगुनाते हुए..परिक्रमा पूर्ण करते हैं और अपने मनोरथ सिद्ध करते हैं.. तो आइये धर्म प्रेमी बंधुओ माताओ ओर बहनों हम सब मिलकर चंपावती धाम की परिक्रमा करें और पुण्य लाभ अर्जित करें अपने मानव जीवन को धन्य बनाएं.. अपने मानव जीवन को सार्थक करें…नगर परिक्रमा 16 किलोमीटर की है