सत्यम कुमार आर्य पश्चिमी चंपारण बिहार
बीते दिन कल 23/05/2024के दिन रतवल चौतरवा थाना क्षेत्र में आरजेडी अध्यक्ष तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव के द्वारा चुनावी क्षेत्र दौरा किया गया तथा बता दें कि 25/05/2024 के दिन सातवे चरण का मतदान होनी है
तेजस्वी यादव ने कई सारे वादे भी किए तथा युवाओं को नौकरियां देना का भी वादा किया गया बता दे राजद के तरफ से दीपक यादव को अपने कैंडिडेट के रूप में उतारा गया है जो वर्तमान सांसद सुनील कुशवाहा के प्रतिद्वंदी है