रिपोर्ट: सचिन कुमार
जनपद : बांदा
स्थान: ब्लॉक नरैनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुंगरी निवासी
सांसद के बेटे के ट्रक ने मारी ऑटो में जोरदार टक्कर कई लोग घायल
विगत दि०23.05.2024 को
बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुंगरी निवासी मिश्रा परिवार सपरिवार अपने स्वयं के आटो से चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन हेतु गया हुआ था जब वहाँ से लौटते समय अपने घर को आ रहे थे तभी रात्रि लगभग 11:30 बजे ग्राम जमवारा के पास जैसे ही उनका आटो पहुंचा ठीक उसी समय तेज गति से आ रहे बालू से लदे हुए ओवरलोड डम्पर जिसका नंबर U P 96 C 9902 है जिसमे सुनील सिंह पटेल नाम डंफर की बाडी में लिखा हुआ मिला है।जो आटो में जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आटो चालक पिंटू सहित लगभग 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये उनमें आटो चालक के पिता एवं गृह स्वामी राजकुमार पुत्र रामगुलाम उम्र लगभग 73 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी तथा परिवार के अन्य सदस्यों में पिंटू पुत्र राजकुमार उम्र 45 वर्ष, सीमा पत्नी राजा उम्र40, गोल्हो पत्नी रज्जन उम्र43, राखी पुत्री बाबू उम्र20, देव पुत्र जयप्रकाश उम्र10, राजकुमारी पत्नी राजकुमार उम्र70, चित्ररेखा पत्नी राजू उम्र 50 वर्ष तथा पिंटू की पत्नी सहित 9 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जन्हे समुचित उपचार हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी ले जाया गया