न्यूज़ रिपोर्टर हीरा सिंह गुर्जर नादौती
नादौती के गांव बाड़ा बाजितपुर में जानवरों और पक्षियों के लिए एक खुली जगह में पर्सनल लाइन अपने घर के पास से कुछ दूर ले जाकर पानी की व्यवस्था की और वहां पर जानवरों को पानी के लिए एक टंकी रखी और उसको रोज पानी भरने का संकल्प लिया पानी भरने के लिए सौरव नीरज और सोनू गुर्जर आदि ने संकल्प लिया की पानी की टंकी को हम रोज भरेंगे जिससे पशु पक्षी आवारा जानवर जैसे कि गाय आदि जिससे जानवरों को पानी मिल सकेगा जिससे इस गर्मी में जानवरों को परेशानी नहीं होगी