सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर मनोज कुमार
बाइक हुई चोरी से 16 दिन भी बाद भी नहीं कोई सुराग
चोर को ढूंढने में सुसनेर पुलिस को नही मिला कोई सुराग
बाइक चोरी के 16 दिन भी नाकाम रही पुलिस
बाइक हुई चोरी 16 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं
सुसनेर, मैना रोड बाबा रामदेव मंदिर के पास में ही घनश्याम पुष्पद पिता भेरुलाल जी पुष्पद की मोटरसाइकिल h,f,delaxs जिसका रंग काला है जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर mp.70 m ,E 7931और चेचिस नंबर,m,b l haw 143 m9lo9886है
6.5.2024.को रात्रि में चोरी हो गई थी मैं घनश्याम पुष्पद पिता भेरुलाल पुष्पद मैं जब सुबह उठकर देखा तो मुझे मेरी गाड़ी नहीं दिखाई दी तभी मैंने इधर-उधर पूरे मोहल्ले वह नगर में गाड़ी को तलाश की परंतु गाड़ी का कहीं भी पता नहीं चला तब जाकर मैंने सुसनेर पुलिस थाना में रिपोर्ट करवाई परंतु आज दिनांक तक पुलिस को गाड़ी की कोई भी जानकारी नहीं मिली।