न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के युवा रमाकांत झंवर ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की युवा ने रक्तदान व पौधारोपण कर मनाया युवा ने बीकानेर कोठारी अस्पताल परिसर में रक्तदान की जरूरत को देखते हुए कोठारी अस्पताल परिसर में करने का निर्णय लिया इस दौरान युवा रमाकांत ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्त ऐसी चीज है जिसका निर्माण वैज्ञानिक नहीं कर सकते है। जब किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ती है तो ऐसे ही किए गए रक्तदान से मरीज की मदद कर उसकी जान बचाई जाती है। सभी युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। एक रक्तदाता किसी जरूरतमंद मरीज व उसके परिजनों के लिए भगवान के समान होता है। जरूरत पड़ने पर किसी को रक्त देने से अधिक बड़ा मानवता की कोई सेवा नहीं हो सकती है। कोठारी अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की तथा कहा कि सामाजिकी सरोकार से जुड़े लोगों को ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर रक्तदान या पौधरोपण कर मानवता तथा प्रकृति की सेवा करना चाहिए। युवा ने 51 पौधे रोपण हनुमान धोरा प्रांगण व वाल्मीकि श्मशान भूमि में किया इस मौके पर युवा को सत्यनारायण तावनिया नोखा नगर पालिका पार्षद देव जी चांडक ने हरित पौधे भेंट करके शुभकामनाएं दी व इस सोच को सरहानीय बताया मोके पर गौ भक्त आनन्द जोशी अरुण सिखवाल सुरेंद्र मोहता मनोज माहेश्वरी रवि सिखवाल व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे
सत्यार्थ न्यूज ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD पोस्टर का विमोचन हुआ –
इस मौके पर सत्यार्थ न्यूज के प्रतियोगिता पोस्टर का विमोचन हुआ सत्यार्थ न्यूज चैनल की तरफ से नेशनल DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD करवाई जा रही है जिसमे आप सभी भाग ले सकते है आयु सीमा 12 वर्ष तक रखी गई है विजेता को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों को सरप्राइज गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते है तथा दिये गये नम्बर पर contact कर सकते है
रमाकान्त झंवर +91 90792 48960
मनोज मूंधड़ा +918005946235
कस्बे का युवा रमाकान्त झंवर ने अपने जन्मदिवस पर किया रक्तदान की समाज मे अनोखी पहल
साथ ही रमाकान्त व युवाओं ने किया पौधे रोपण
सत्यार्थ न्यूज चैनल ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD पोस्टर का विमोचन हुआ