रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
स्थान * फिरोजाबाद ट्रामा सेन्टर
नही*रुक रही एंबुलेंस चालको की दबंगई
** फिरोजाबाद में सरकारी अस्पताल और ट्रामा सेंटर के सामने सर्विस रोड को हर तरफ से घेर कर खड़ी , एंबुलेंस से आए दिन , मरीज को देखकर , अपने फायदे को देखकर एंबुलेंस चालक अचानक गाड़ी स्टार्ट करके , बिना आवाजाही देखते हुए एंबुलेंस आगे बढ़ा देते है , जिससे आए दिन हादसे होते रहते
है, मंगलवार को भी, अपने मनमानी तरीके से मरीजों को लूटने के तहत एंबुलेंस चालक ने राहगीर को टक्कर मार दी , राहगीर के सिर में और अन्य जगह पर गंभीर चोट आई, राह चलते लोगो ने जब चालक को टोका , तो सभी चालको ने जो आस पास खड़े थे ,राहगीर को पीट कर लहुलहन कर दिया और भाग गए, राहगीर द्वारा 112 नंबर डायल करने पुलिस आई , और पूछताछ करने लगी , और कार्यवाही करने का आश्वासन देने लिया , मामला सीओ सिटी हिमांशु गौरव के संज्ञान में आया तो उन्होंने एंबुलेंस खड़े करने के दिशा निर्देश देने और आरोपी चालको के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज