आशीष कुमार
चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित 53 कार्मिकों पर मुकदमा
पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में बिना सूचना अनुपस्थित रहे 53 कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बीएसए भूपेंद्र सिंह और डीडीओ राकेश प्रसाद ने 53 कार्मिकों के खिलाफ कोतवाली देहात में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
कौशाम्बी लोकसभा चुनाव में शामिल जिले की कुंडा और बाबागंज विधानसभा में सोमवार को मतदान हुआ था। मतदान कराने के लिए चिन्हित कार्मिकों को 19 मई को एटीएल मैदान से सम्बंधित बूथों पर रवाना करने के लिए बुलाया गया था। इसमें 53 कार्मिक निर्धारित समय पर एटीएल मैदान में उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में इन कार्मिकों के खिलाफ कोतवाली देहात में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया। अनुपस्थित कार्मिकों में 36 बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, छह पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मचारी, एक सेक्रेटरी सहित स्वास्थ्य विभाग, उपनिबंधक कार्याल, नगर पंचायत कार्यालय, सिंचाई विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। इस बाबत सहायक प्रभारी कार्मिक डीडीओ राकेश प्रसाद ने बताया कि बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।