सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्ट मनोज कुमार
बेकाबू होकर क्रेन घुसी दुकानों में कई मोटरसाइकिल टूटी है एक आदमी घायल
4 बाइक और कई पलंग पटिया क्रेन के द्वारा टूटी एक आदमी हुआ घायल
आगर मालवा विजय स्तंभ चौराहा में बडोद रोड पर एक ट्रेन बेकाबू होकर मोटरसाइकिल कोरौंदती हुई दुकान में जा खुशी जिससे बहुत नुकसान हुआ है जानकारी के अनुसार शाम के समय बड़ोद रोड का एक क्रेन मशीन ड्राइवर से कंट्रोल नहीं हुई व ब्रेकाबू हो जाने के कारण कई मोटरसाइकिल को रौंदती की हुई दुकान में घुस जाने के कारण दुकान का भी काफी नुकसान हुआ हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई परंतु एक आदमी को हल्की-फुल्की छोटे आई चालक क्रेन को छोड़कर फरार हो गया लोगों के द्वारा कोतवाली पुलिस थाने को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को जप्त कर जांच शुरू कर दी है फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी ।