सत्याथन्यूज
रिपोर्ट मनोज कुमार
*सोयत कला में एक्सीडेंट थमने का नाम ही नहीं लेरहे *
सर्विस रोड नहीं होने से सोयत नगर बना एक्सीडेंट का गढ़
रविवार की शाम को फिर एक्सीडेंट सामने आया है इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लोहारिया रोड पर एक बाइक सवार का असंतुलन हो जाने व साथ ही मोटरसाइकिल का टायर फट जाने से कैलाश पिता मोहन राजस्थान के बकानी निवासी दंपति व उनकी पत्नी दोनों गिर गए और पत्नी को मामूली सी चोट आई और पति के सर में लग जाने के कारण नगर के शासकीय अस्पताल में डॉक्टर मुकेश जाट के द्वारा प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर कर दिया गया
सोयत कला,जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर सोयत नगर में इन दोनों एक्सीडेंटों का महानगर बन गया है सोयत नगर में सर्विस रोड नहीं होने से रोज किसी न किसी गरीब लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है क्योंकि इस नगर में सर्विस रोड नहीं होने से लोगों के द्वारा गाड़ियां हर प्रकार से एवं तेज गति से होने के कारण कंट्रोल नहीं हो पाती और एक्सीडेंट हो जाता है सोयत नगर की जनता के द्वारा कहीं बार मुद्दा उठाया गया कि हमारे नगर को सर्विस रोड की सुविधा दी जाए परंतु आज दिनांक तक किसी भी अधिकारियों के द्वारा सोयत नगर की जनता को अस्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया जाता है यही कारण है कि यहां पर लोग रोज किसी में किसी गरीब को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है परंतु अब नगर की जनता ने जागरुक होकर सर्विस रोड की मांग को लेकर सोमवार की सुबह लगभग 12:00 बजे तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन भी दिया गया अब देखना यह है कि अब जनता को फिर आश्वासन दिया जाता है या फिर रोड की सुविधा।