भुरकुंडा बरका सयाल कोलयरी में चली दो राउंड फायरिंग
बरका सयाल सीसीएल सयाल डी कोलियरी के आउटसोर्सिंग में अपराधियों ने जेसीबी मशीन में लगाई आग। दहशत फैलाने के लिए दो राउंड की हवाई फायरिंग।चार दिन पूर्व नकाबपोश अपराधियों ने सरैया टोला स्थित नीतीश के घर मे चलाई थी अंधाधुंध फायरिंग।।घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर।।
भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की कर रही है पड़ताल।।
भुरकुंडा ओपी क्षेत्र का पुरा मामला।।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़