न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ 132 केवी जीएसएस पर नए पावर ट्रांसफार्मर के लगने की प्रक्रिया के चलते क्षेत्र में लगातार हो रही सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध ने बताया कि बुधवार सुबह ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य के चलते श्रीडूंगरगढ़ शहर का वीआईपी फीडर सुबह 6 से 8 बजे तक बंद रहेगा। इस फीडर के अधीन आने वाला क्षेत्र घूमचक्कर, बिग्गाबास का कुछ एरिया, नेशनल हाईवे, प्रताप बस्ती आदि में लाईट कटेगी। इसके अतिरिक्त जैतासर, तोलियासर,ठुकरियासर, अभयसिंहपुरा, जैसलसर में स्थित 33 केवी जीएसएस पर भी सप्लाई सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे अतिरिक्त कटौती रहेगी।