न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
लूनकरणसर 264 आरडी के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने से एक युवक व एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर मिलने पर पुलिस व टायरगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को नहर से बाहर निकाला। महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक दोनों श्रीडूंगरगढ़ कस्बे निवासी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार वे जेठाराम सांसी के बेटे की शादी मे विवाह समारोह में रथ लेकर आये हुए थे। यहां ये लोग ढाबे में ठहरे हुए थे।विवाह-शादियों में रथ व लाइटिंग का काम करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से लूणकरणसर गए एक 27 वर्षीय युवक व दूसरा 14 वर्षीय किशोर नहर में डूब गए है। लूणकरणसर पुलिस के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 23 में स्थित बिग्गाबास का श्याम रथ डीजे साउंड के यहां से एक टीम लूणकरनसर के आरडी 264 में जेठाराम सांसी के बेटे की शादी में डीजे बजाने आए थे। ये लोग नहर के पास रुक गए और जेठाराम सांसी को सूचना कर दी। नहर के पास ही इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान गर्मी लगी तो नहर में नहाने के लिए उतर गए। लखन पुत्र पुखराज भार्गव (27 वर्ष), ताराचंद पुत्र हड़मान जाट (14) निवासी कालुबास और कन्हैयालाल मेघवाल (13) नहर में नहाते समय डूब गए। इसी दौरान राहगीरों में से किसी ने नहर में छलांग लगाकर कन्हैयालाल मेघवाल को जिंदा बाहर निकाल लिया। लेकिन लखन और ताराचंद को नहीं बचाया जा सका। ये दोनों डूबते चले गए। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद इन्हें बाहर निकाला गया तो दोनों दम तोड़ चुके थे। मृतकों के शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये जा रहे हैं। परिजन भी मौके पर पहुंच गए