न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी
सुरोठ में नहरुपब्लिक स्कुल धीरेन्द्र सिंह विज्ञान वर्ग में, 99%अंक प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की और से आर्ट्स साइंस कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें सुरोठ में नेहरू पब्लिक स्कूल के छात्र धीरेन्द्र द्वारा 99प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला करौली का नाम रोशन किया है बोर्ड सचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि तीनों ही सब्जेक्ट का रिज्लट एक साथजारी किया गया जिसमें तीनों ही सब्जेक्ट में छात्राओ ने ही बाज़ी मारी है