सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्ट ,मनोज कुमार
आज सुबह नवीन बस स्टैंड स्थित गोमती में लगी आग
सुसनेर नया बस स्टैंड स्थित पर रखी एक गुमटी में सुबह के लगभग 6 और 7 के बीच अज्ञात कारणों के चलते गुमटी में अचानक आग लग जाने से समान जलकर राख हो गया जैसे तैसे लोगों की भीड़ में नगर परिषद सुसनेर की दमकल को सूचना दी और नगर परिषद के गुमान सिंह का कालौशिया और अखलाक खान तुरंत ही दमकल को मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया फिलहाल गुमटी में कुल कितना सामान था और गुमटी किसकी है इसका पता नहीं चल पाया है नगर परिषद जल्द हीगुमटी मलिक का पता लगाकर नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा