मिड डे मील कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिला वेतन
कार्यकर्ता बोलीं, वेतन जल्द नहीं दिछा तो छेेड़ देंगे आंदोलन
शिमला से पवन कुमार की रिपोर्ट
राजधानी शिमला के साथ लगते मशोबरा ब्लॉक में मिड डे मील वर्करों की बैठक में वेतन न मिलने का मुद्दा उठाया गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शांति देवी और महासचिव कौशल्या देवी ने कहा कि सैकड़ों मिड डे मील कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल 3500 रुपये वेतन दिया जाता है लेकिन वेतन न मिलने के कारण और महंगाई के चलते परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह समय पर वेतन दें। बैठक के दौरान मिड डे मील कर्मियों ने प्रशासन के तानाशाही रवैया के बारे में भी चर्चा की। बैठक में मिड डे मील कर्मियों ने कहा कि उपायुक्त ने उन्हें चुनाव में ड्यूटी देने को कहा है लेकिन कर्मियों का कहना है कि बिना दिहाड़ी के वह काम नहीं करेंगे। कहा कि अगर 700 रुपये दिहाड़ी दी जाएगी तभी वह ड्यूटी दी जाएगी। हालांकि दूसरी ओर सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि मिड डे मील कर्मियों के प्रति तानाशाही रवैया अपनाना बंद नहीं किया तो सरकार और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।मशोबरा ब्लॉक की बैठक में उठा मामला