एक माह बाद भी खनिज माफियओ पर दर्ज नही प्रकरण मामला मलमाथर का पत्रकार के साथ की गाई मारपीट का
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल थाने में पड़ी शिकायत और जांच धीरे-धीरे धूल डस्ट खाने लगे तो फिर व्यक्ति अपनी व्यथा किसे सुनाएं और कानून के किस शरण में जाए की व्यक्ति को न्याय मिल जाए खैर अंतिम कड़ी तो न्यायपालिका ही है जहां से हर व्यक्ति न्याय की आस बांधे रखता है किंतु न्यायपालिका भी एक दिन में फैसला तो सुनती नहीं जाहिर ऐसे हालातो में इंसान पुलिस से ही कई उम्मीद रखेगा है ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलमाथर का है जिले में खनिज माफियओ का आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन किसी ने किसी को अपना निशाना बनाते हैं खनिज माफियाओं को खनिज विभाग सहित स्थानीय वर्दी धारियो का खुला संरक्षण मिला हुआ है बीते दिनों शहडोल जिले के देवलौद थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज माफियओ के द्वारा पटवारी श्री प्रशांत सिंह बघेल को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दिया गया था उसके बाद ब्योहारी थाना के ASI महेंद्र बागरी को खनिज माफिया के द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दिया गया था। खनिज माफियाओं पर अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो किसी न किसी की जान जाती रहेगी।
ए रहा पूरा मामला
दिनांक 22,4,2024 को ग्राम मलमाथर मे रात 8 बजे बिना लीज आदेश बिना परमिशन से वन विभाग के मुनारा के बगल से शासकीय भूमि से अवैध मुरूम पत्थर का JCB मशीन क्रमांक MP20DA3123 एव 10 नग ट्रैक्टरों से उत्खनन कर परिवहन कराया जा रहा था जिसकी सूचना वन विभाग दक्षिण श्री मान डीएफओ साहब शहडोल को फोन पर सूचना दी जिस पर खनौधी वन परिक्षेत्र के अधिकारी मौके पर आए जिस पर ग्रामीण के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को रास्ता बताने के लिए गए थे तभी जेसीबी मालिक एवं ट्रैक्टर मालिक 10 लोगों ने इकट्ठा होकर जेसीबी से कुचलने का प्रयास किए एवं मारपीट किए है गुंडा किस्म के माफियाओ का नाम सुमित सिंह चंदेल 2 सुनिल तिवारी 3 गुड्डा सोनी निवासी खनौधी 4 छोटू यादव उर्फ रामदास यादव निवासी रतहर 5 सचिव के पुत्र शिवम सिंह ठाकुर 6 अरविन्द तिवारी 7 सुरेश सिंह कमर 8 शिवकुमार सिंह निवासी बरहा 9 सजय तिवारी 10 मिथुन सिंह निवासी खाड ए सब एक राय होकर वन विभाग के अधिकारीयो के सामने जान से मारने का प्रयास किए एव मारपीट किए जिसकी सूचना ग्रामीण के द्वारा थाना प्रभारी गोहपारू को दिया फिर थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम भेजी गई फिर पुलिस के द्वारा ग्रामीण को गोहपारू ले आई फिर पुलिस के द्वारा गोहपारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराई गई लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की ए सब गुंडा माफियओ ने गोहपारू पुलिस को अपना रिश्तेदार बताते यह सब गुंडा किस्म के माफिया बोलते हैं कि थाना गोहपारू में हमारे पुलिस रिश्तेदार हैं हमारा कुछ ना होगा अब तुमको हम जान से खत्म कर देंगे अभी तो मारपीट किए है किस दिन रास्ते में तुमको जान से खत्म कर देंगे तुम रिपोर्ट करते रहोगे हमारे रिश्तेदार पुलिस में है
वन विभाग की टीम ने बचाया जान
फरियादी ने बताया है कि वन विभाग के टीम के द्वारा घटना स्थल से उसे आपने प्राइवेट वाहन के अंदर बैठया कर व मोटर सायकल वन विभाग के टीम के द्वारा स्वयं चला कर रेंज ऑफिस वन परिक्षेत्र खनौधी तक लाया गया इसके बाद गोहपारू थाना प्रभारी को फोन कर घटना के संबंध मे बताया गया थाना प्रभारी द्वारा पुलिस भेज कर फरियादी को थाना बुलाया गया लिखित शिकायत होने का एवं 20 दिन बीत जाने के बाबजूद भी थाना प्रभारी के द्वारा अब तक वैधानिक कार्रवाई अब तक नही किया गया जब की पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है
यहां यहां फरियादी ने की लिखित शिकायत
घटना की शिकायत फरियादी राजेश कुमार यादव पिता रामकिकर यादव ग्राम मलमाथर ने दिनांक 23,4,24 को श्री मान पुलिस अधीक्षक शहडोल एव पुलिस महानिरीक्षक शहडोल कलेक्टर शहडोल को लिखित आवेदन किए लेकिन 21 दिन हो जाने के बाद ना तो अभी तक कोई जांच हुई ना तो कार्यवाही हुई इन माफियाओं के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तो इनका हौसला रहता है आखिर कब तक माफिया को पुलिस संरक्षण देती रहेगी आखिर कब होगी माफियाओं के ऊपर कार्यवाही