Advertisement

ललितपुर : मतदाताओं में दिखा उत्साह , गर्मी में भी भारी संख्या में पहुंचे मतदाता।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेवदि.20/05/2024 , ललितपुर [बानपुर] उत्तर प्रदेश 

 

• कस्बा बानपुर में 68.24 प्रतिशत पड़े मत ।

• मतदाताओं में दिखा उत्साह , गर्मी में भी भारी संख्या में पहुंचे मतदाता।

• मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम।

satyarath.com

ललितपुर/बानपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन के पांचवें चरण के मतदान में लोकसभा सीट झांसी ललितपुर के क्षेत्र कस्बा बानपुर में शाम 6:00 बजे तक मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ व कस्बा बानपुर में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ मतदान समय के पहले ही मतदान केंद्रों पर पुरुष व महिलाओं की लंबी-लंबी कतरें नजर लगी नजर आई । कतारों में खड़े हर मतदाता के लिए अपनी बारी का इंतजार था मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह देखा गया ।कस्बा बानपुर में पांच मतदान केंद्र बनाए गए जिसमें कंपोजिट स्कूल , सामुदायिक मिलन केंद्र , कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय , प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा , प्राथमिक विद्यालय हसरैयन पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया । कंपोजिट स्कूल भाग संख्या 50 में कुल 1159 के सापेक्ष 806 मत पड़े जिनमें महिलाएं 390 व 416 पुरुष ।

    भाग संख्या 51 में कुल 1108 की सापेक्ष 810 मत पड़े जिनमें महिलाएं 376 व 434 पुरुष । 

भाग संख्या 52 में कुल 1150 के सापेक्ष 755 मत पड़े जिनमें महिलाएं 348 व 407 पुरुष ।

मिलन केंद्र भाग संख्या 53 में कुल 1120 के सापेक्ष 863 मत पड़े जिनमें महिलाएं 394 व 469 पुरुष । 

भाग संख्या 54 में कुल 1068 की सापेक्ष 671 मत पड़े जिनमें महिलाएं 358 व 313 पुरुष । 

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाग संख्या 55 में कुल 1010 के सापेक्ष 648 मत पड़े जिनमें महिलाएं 299 व 349 पुरुष । 

    भाग संख्या 56 में कुल 1051 के सापेक्ष 648 मत पड़े जिनमें महिलाएं 315 व 333 पुरुष ।

प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा भाग संख्या 57 मे कुल 1161 के सापेक्ष 777 मत पड़े जिनमें महिलाएं 364 व 413 पुरुष

प्राथमिक विद्यालय हसरैयन भाग संख्या 58 में कुल 971 के सापेक्ष 709 मत पड़े जिनमें महिलाएं 331 व 378 पुरुष रहे ।

कुल 9799 में से 6687 मत पड़े इस प्रकार कस्बा बानपुर में 68.24 प्रतिशत वोटिंग हुई

satyarath.com

चुनाव को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़ी इंतजाम रहे । वही समय – समय पर अधिकारीगण कस्बा व क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करते रहे । इस प्रकार कस्बे का मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया ।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!