जगन्नाथ पासवान
हजारीबाग
लोकसभा के महापर्व में पदमा के मतदाताओं ने लिया भाग
पदमा प्रखंड में शांतिपूर्ण रहा मतदान
पूरे पदमा प्रखंड में 29006 मत पड़े
पदमा प्रखंड अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज पदमा प्रखंड के सभी 54 बूथों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। लोग कड़ी धूप में भी मतदान करने अपने बूथ पर पहुंचे, पूरे पदमा प्रखंड में 45178 कुल मतदाता है, जिसमें 29006 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। लगभग 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ। पदमा पंचायत के आठ बूथोंपर 4014 मत पड़े। कई मतदाता पहली बार मत का प्रयोग किया, वहीं कई बुजुर्ग महिला पुरुष भी मतदान केदो पर आकर मतदान किया। पूरे पदमा प्रखंड में मतदान केदो के निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार शह निर्वाचन पदाधिकारी , थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह अपने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते नजर आए।