अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
प्रजापति समाज ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह
कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित
गाडरवारा : प्रजापति समाज ने 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रसस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंद प्रजापति ने की । समिति के महासचिव धनराज प्रजापति ने कहा कि आज के युवा शिक्षा खेल व अन्य क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। ऐसे युवाओं को प्रत्येक वर्ष सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा ताकि वे भविष्य में आगे बढ़ सकें । छात्रों को प्रोत्साहित करने से उन्हें मनोबल मिलता है. जिससे वे प्रत्येक क्षेत्र में मेहनत करके उपलब्धि हासिल करते हैं। प्रजापति समाज के सम्मान समारोह में आमगांव निवासी 12 वीं की छात्रा रानू प्रजापति को सम्मानित किया छात्रा ने 81.2 प्रतिशत रिजल्ट बनाया । वहीं आमगांव छोटा में ही अध्ययनरत भारती प्रजापति ने 10 वीं में 93.2 प्रतिशत रिजल्ट बनाया दोनों ही बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया । प्रजापति समाज के इस समान समारोह में दोनो ही बच्चियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में मंच संचालन बलराम प्रजापति, विट्टू प्रजापति ने किया। समारोह में प्रदीप प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, गोविंद प्रजापति, मोहन प्रजापति, परमानद प्रजापति, पुष्पराज प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, दिनेश प्रजापति, जीवन प्रजापति साथ में नरसिहपुर से पत्रकार गणेश प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।