रिपोर्ट रावेंद्र केशरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• बारात में आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ।
(कौंधियारा प्रयागराज)कौंधियारा थाना क्षेत्र के कुकुढी गाँव में रविवार को राम कैलाश पुत्र पन्नालाल की लड़की की शादी थी।रविवार को करछना थाना क्षेत्र के कैथी से नेब्बू लाल के बेटे की बारात आई थी।विवाह कार्यक्रम में बलराम पटेल पुत्र अभय राज उम्र 45 वर्ष भी बारात में आया था।सुबह जनवासा से पचास मीटर दूरी पर स्थानीय लोगों ने बलराम का शव देखा जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।सुबह होने पर लोगों ने जैसे ही शव को देखा इसकी सूचना कौधियारा थाने में दी।थाना प्रभारी कौंधियारा एव पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार युवक के पैर में चोट के निशान थे इसके अलावा कान से रक्त का भी प्रवाह हो रहा था।शरीर पर चोट के निशान हैं आशंका है कि गाड़ी चढ़ाई गई है।मृतक बलराम के दो बच्चे एक 14 वर्ष की बेटी आकांक्षा और दूसरा 12 वर्ष के बेटे मनीष का रोरो कर बुरा हाल है।पत्नी का पांच वर्ष पहले ही निधन हो चुका है।